औरंगाबाद : गोह प्रखंड के डिहुरी गांव निवासी सूर्यदेव भगत को इनके बेटे पतोहू ने मिल कर घर से मारपीट कर निकाल दिया है] जिसके बाद सूर्यदेव भगत दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. बुधवार को समाहरणालय पहुचे और मुख्य द्वार पर न्याय के लिये धरना पर बैठ गये. इस दौरान सूर्यदेव भगत ने कहा कि मेरे तीन पुत्र थे,
जिसमें एक पुत्र का मौत हो गयी, मैं मंझले पुत्र ओमप्रकाश कुमार के साथ रहता था, लेकिन दूसरा पुत्र अजीत कुमार पतोहू अनीता देवी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. कई बार स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी लेकिन कोई न्याय नहीं मिला. विवश होकर धरना पर बैठा हूं, ताकि न्याय मिले. यदि यहां से भी न्याय नहीं मिलता है तो वरीय पदाधिकारी के पास जाऊंगा.