21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

303 मौतें, 162 घायल : सड़क दुर्घटनाओं पर सख्ती जरूरी

प्राइवेट स्कूल चलवा रहे डिफॉल्टर वाहन, विभाग ने 63 से वसूला जुर्माना, निजी विद्यालयों के वाहनों की जांच में आया सामने, नियमों की अनदेखी कर रहे स्कूल

सड़क सुरक्षा के लिए होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

प्राइवेट स्कूल चलवा रहे डिफॉल्टर वाहन, विभाग ने 63 से वसूला जुर्माना

निजी विद्यालयों के वाहनों की जांच में आया सामने, नियमों की अनदेखी कर रहे स्कूलफोटो- 21- पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीएमऔरंगाबाद शहर. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और रोकथाम को लेकर विस्तृत समीक्षा और विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि अक्तूबर 2025 तक जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 303 लोगों की मौत और 162 लोग घायल हुए हैं. जिलाधिकारी ने इसे अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर समन्वय और कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक संरचनात्मक सुधार जैसे साईनेज, चेतावनी बोर्ड, रंबल स्ट्रिप्स एवं स्पीड ब्रेकर की शीघ्र स्थापना सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट जांच अभियान को और अधिक सघन, सुनियोजित और परिणामोन्मुख बनाने पर जोर दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक और थाना प्रभारी नियमित रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच कर रहे हैं और नियम उल्लंघन पर वाहनों से शमन शुल्क की वसूली की जा रही है. अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक निर्धारित 8.38 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 8.78 करोड़ रुपये वसूलकर 104.86 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में संचालित वाहनों की जांच की जा रही है. अब तक 63 डिफॉल्टर वाहनों पर कार्रवाई की गयी है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), सिविल सर्जन, एनएचएआई सासाराम के परियोजना निदेशक, एनएच-139 एवं एनएच-120 के प्रतिनिधि, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

305 हिट-एंड-रन पीड़ितों को मिला मुआवजा

बैठक में हिट-एंड-रन मामलों की अद्यतन समीक्षा भी की गई. बताया गया कि 1 अप्रैल 2022 से अब तक कुल 405 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 398 को अनुमोदित कर बीमा कंपनी को भेजा गया है. अब तक 305 लाभुकों के खातों में मुआवजा राशि भेजी जा चुकी है. वहीं नॉन हिट-एंड-रन श्रेणी के 151 मामलों को ट्रिब्यूनल कोर्ट, मगध प्रमंडल गया भेजा गया है, जिनका निबटारा प्रक्रिया में है. पुलिस उपाधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी अभिलेखों जैसे प्राथमिकी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बीमा दस्तावेज आदि की प्रतियां प्रत्येक माह जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभुकों को समय पर सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel