औरंगाबाद : अब बिजली बिल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. न तो बिल निकालने वाले कर्मचारी को ढूंढ़ने की आवश्यकता है और न ही इसके लिए बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा. बस अपने मोबाइल से बिजली विभाग द्वारा जारी स्पेशल नंबर पर एक मिस्ड कॉल दें, आपको बिजली बिल मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जायेगा. बिजली विभाग की ओर से यह नयी पहल की गयी है.
Advertisement
बिजली बिल की परेशानी होगी दूर, मोबाइल पर मिलेगा संदेश
औरंगाबाद : अब बिजली बिल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. न तो बिल निकालने वाले कर्मचारी को ढूंढ़ने की आवश्यकता है और न ही इसके लिए बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा. बस अपने मोबाइल से बिजली विभाग द्वारा जारी स्पेशल नंबर पर एक मिस्ड कॉल दें, आपको बिजली बिल […]
इसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा. दरअसल बिजली विभाग की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है. मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कर उपभोक्ता अपने घर के बिजली का बिल प्राप्त कर सकते हैं. इससे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा होगी. ऑनलाइन के माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. इन दोनों ही उपाय से सीधे घर बैठे बिल प्राप्त कर उपभोक्ता आनलाइन के माध्यम से बिल का भुगतान कर पायेंगे.
ग्रामीण इलाके में कराया जायेगा प्रचार-प्रसार : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के बीच प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक होकर समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सकें. जिले में भी यह नयी व्यवस्था लागू हो गयी है.
दफ्तर का चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति
विभाग द्वारा नंबर जारी करने के बाद अब उपभोक्ताओं को दफ्तर का चक्कर लगाने से राहत मिल जायेगी. अब घर बैठ कर न सिर्फ अपना बिल प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि ऑनलाइन जमा भी कर सकते है. इस तरह से उपभोक्ताओं को समय की बचत होगी और विभाग के चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी.
अब तक ऐसा देखा जाता है कि बिजली बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को मशक्कत करनी पड़ती है. कभी कर्मी घर पर पहुंच कर समय से बिल नहीं निकालते तो कभी दफ्तर में आने के बाद भी बिल किसी कारणवश नहीं मिल पाता. लेकिन, अब इन समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी.
ऐसे प्राप्त करें बिल
कनेक्शन लेते समय जिस मोबाइल नंबर को उपभोक्ता ने रजिस्टर्ड कराया होगा, उस नंबर से बिजली विभाग के 7666008833 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. उसके बाद एक लिंक आयेगा. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता को बिजली का बिल मिल जायेगा. जिनका मोबाइल नंबर उस समय रजिस्टर्ड नहीं हो पाया है, उनको भी घबराने की जरूरत नहीं है. वैसे उपभोक्ता भी उपरोक्त नंबर पर ही मिस्ड कॉल कर सकते हैं.
मिस कॉल करने के बाद एक लिंक आयेगा. लिंक प्राप्त होने के बाद उसको क्लिक करने पर एक ब्राउजर ओपेन होगा. जिस पर उपभोक्ता अपना बिजली का एकाउंट नंबर यानी कि उपभोक्ता संख्या व जिस नंबर को रजिस्टर्ड करना चाहते हैं उसको अंकित कर के ओके करेंगे. उसके बाद उनका मोबाइल नंबर विभाग से रजिस्टर्ड हो जायेगा. उसके बाद उपभोक्ता पुन: मिस्ड कॉल कर अपना बिजली का बिल प्राप्त कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement