औरंगाबाद : औरंगाबाद के शिवगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ट्रक ने सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इसमें 153 बटालियन के जवान समीर जे बेलगाम की मौत हो गयी, जबकि पांच जवान घायल हो गये. घायलों में संजय मेहरा, प्रणव ज्योति सूत्रधार, एएस प्रधान और ब्रजेश चौबे शामिल हैं. घटना सोमवार की सुबह की है.
हादसे का शिकार जवान समीर जे बेलगाम कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले के मेन रोड पच्छापुर गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार, आमस सीआरपीएफ कैंप के छह जवान स्कॉर्पियो से जिला मुख्यालय औरंगाबाद में आयोजित ऑपरेशन की बैठक में शामिल होने जा रहे थे, जैसे ही शिवगंज के पास गाड़ी पहुंची वैसे ही पीछे से रफ्तार में जा रही ट्रक ने पीछे से स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी.