औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत देव मोड़ के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार देने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गये.
पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील बेलगाम (33) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के निवासी थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ले जाया गया. बर्णवाल ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सीआरपीएफ जवान गया जिले के आमस में अपने शिविर से औरंगाबाद जा रहे थे. इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

