कुटुंबा/अंबा : प्रखंड के बैरांव पंचायत अंतर्गत नेउरा सूर्यमल बूथ संख्या 129 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया़ नियत समय पर मतदान कर्मी बूथ तक पहुंचे पर मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे़ पीठासीन पदाधिकारी कामेश्वर राम ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी़ सूचना मिलने पर रिसियप थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बूथ पर पहुंच कर लोगो को समझाने-बुझाने का प्रयास किया़
Advertisement
नेउरा सूर्यमल के मतदाताओं ने वोट देने से इंकार
कुटुंबा/अंबा : प्रखंड के बैरांव पंचायत अंतर्गत नेउरा सूर्यमल बूथ संख्या 129 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया़ नियत समय पर मतदान कर्मी बूथ तक पहुंचे पर मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे़ पीठासीन पदाधिकारी कामेश्वर राम ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी़ सूचना मिलने पर रिसियप थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बूथ पर पहुंच कर […]
इसके बाद करीब नौ बजे एईआरओ सह बीडीओ लोकप्रकाश भी वहां पहुंच कर लोगो को वोट देने को कहा़ उन्होंने कहा कि वोट आपका है और राष्ट्र के लिए इसका प्रयोग करना चाहिए़
अपना जो हक मिला है उसे न छोड़े अधिकारियों के कहने पर ग्रामीण आपस में विचार-विमर्स किया पर वोट नहीं देने का निर्णय लिया़ जानकारी के अनुसार उक्त बूथ पर 950 मतदाता थे़ इसमें 534 पुरूष व 416 महिला मतदाता शामिल थी़ इनमें से मात्र सात मतदाताओं ने अपना वोट का प्रयोग किया़ विदित हो कि पिछले विधान सभा चुनाव में प्रखंड के घेउरा पंचायत अर्न्तगत चांदखाप व सडीहा खुर्द के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया था़
गांव में सड़क नही होने के कारण नेउरा सूर्यमल व देवी नेउरा के ग्रामीण आक्रोशित थे़ गांव के रामाकांत तिवारी, सूचित सिंह, रामाशंकर यादव, शैलेश तिवारी, रामसिंहासन तिवारी, शैलेस तिवारी, चंदन तिवारी, अजीत तिवारी, शिवम पांडेय आदि ने बताया कि आजादी के बाद से हम सभी सड़क के लिए तरस रहे है़ नदी में पानी आने के बाद आवागमन अवरूद्व हो जाता है़ इसके लिए प्रतिनिधियों से कई बार आग्रह किया पर वे हमारी समस्या सुनने को तैयार नही है़
हर वर्ष ग्रामीण नदी में पाईप डालकर अस्थाई सड़क निमार्ण करते है पर नदी में पानी आते ही वह ध्वस्त हो जाता है़ सड़क के साथ-साथ ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधा का भी अभाव बताया़ कहा कि उतर कोयल नहर के चार नम्बर फॉल से एक पईन निकाला गया था़ जिससे सिंचाई होती थी़ प्रतिनिधियों ने पईन को फरवाकर दुसरे गांव के लिए सड़क निर्माण करा दिया है़
इसकी सूचना वे पहले न तो अधिकारी को दिए थे और न ही प्रतिनिधियों को़ यदि प्रशासन को पहले से जानकारी होती तो वे इस पर पहल करते़ एका-एक मतदान के दिन वोट वहिष्कार कर ग्रामीणों ने विरोध जताया़
घेउरा के गांव में बन गयी सड़क
घेउरा पंचायत के जिन गांव के लोगो ने पिछले विधान सभा चुनाव में वोट वहिष्कार किया था उन गांव में इस बार सड़क बन गई है़ केवल चन्द्रपुरा सड़क से नही जुड़ सका है़ हालाकि पिछली बार चांद खाप, सडीहा खुर्द, नोनिया विगहा, खैरा हरनाथ, सरडीहा कला, भूखन तेंदुआ के ग्रामीणो ने चुनाव के एक माह पहले ही प्रशासन को इसकी सूचना दी थी. नेउरा सूर्यमल के ग्रामीण तो प्रशासन को सूचना देने भी उचित नही समझे़
आस्था के महापर्व छठ के कारण प्रभावित हुई वोटिंग
आस्था का महापर्व छठ व्रत व लोकतंत्र का महापर्व लोक सभा वोटिंग एक ही दिन होने के कारण मतदान के प्रति रूझान कुछ कम रहा़ यही कारण है कि प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाएं जाने के बावजूद भी पिछले बार से कम लोगो ने अपना मतदान का प्रयोग किया़ हालाकि कुछ व्रति सुबह से मतदान करछठ करने देव चली गई़ अन्य लोगो ने उन्हें पहले वोट देने में सहयोग प्रदान किया़ यदि प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार नही होता तो वोटिंग का प्रतिशत और कम होने से इंकार नही किया जा सकता था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement