औरंगाबाद/देव : जिले के नक्सलग्रस्त देव थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव के समीप राजा जगन्नाथ बांध के कैनाल निर्माण में लगीं तीन पोकलेन मशीनों को नक्सलियों ने फूंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली दस्ता माओवादी जिंदाबाद व लाल सलाम का नारा लगाते हुए जंगल की ओर निकल गया.
इस घटना में निर्माण कंपनी को तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. एक महीने के भीतर नक्सलियों ने दो घटनाओं का अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात माओवादी संगठन का हथियारबंद दस्ता राजा जगन्नाथ बांध पहुंचा और कुछ देर रुक कर निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगा दी. पता चला कि 40 से 50 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सली वहां पहुंचे थे.
घटना की सूचना पर एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच- पड़ताल की. घटनास्थल से पुलिस ने नक्सली पर्चे बरामद किये हैं. पुलिस को पता चला था कि घटनास्थल पर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने चारों तरफ से आइइडी का जाल बिछाया है. ऐसे में पुलिस के पदाधिकारी व जवान फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं.