सर्च अभियान में मिले कोडेक्स तार, बंदूक, दो पिस्टल, ग्रेनेड व गोली
औरंगाबाद/अंबा : नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने कोडेक्स तार, एक बंदूक, दो पिस्टल, ग्रेनेड व गोली बरामद कर एक बड़ी साजिश को नाकाम बना दिया. कालापहाड़ की एसएसबी-29 बटालियन व पुलिस ने यह कार्रवाई टडंवा थाने के दक्षिणी क्षेत्र झारखंड के बॉर्डर एरिया स्थित योगिया पहाड़ में की.
बुधवार को चलाये गये सर्च अभियान का नेतृत्व टडंवा थानाध्यक्ष राजकुमार व एसएसबी-29 बटालियन, कालापहाड़ के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार ने किया. कमांडेंट ने बताया कि खोजी कुत्ते के सहयोग से भारी मात्रा में हथियार बरामदगी किये गये, जिसमें 210 फुट विस्फोटक कोडेक्स तार, एक बंदूक, दो पिस्टल, एक ग्रेनेड व एक 315 बोर की गोली शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नक्सली विस्फोटक तार पुल, पुलिया और सड़क को उड़ाने में सक्षम है.
बम प्लांट करने में यूज किया जाता है तार : थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में बरामद तार का इस्तेमाल बम प्लांट करने में किया जाता है. खुले बाजार में इसकी सप्लाइ नहीं होती है. आखिर नक्सलियों ने किसके माध्यम से तार लिया, इसका पता लगाया जायेगा. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
