औरंगाबाद कार्यालय : शराब के धंधेबाज अभी से ही दशहरे की तैयारी में लग गये हैं. जिस तरह उत्पाद विभाग को शराब बरामदगी में हर दिन उपलब्धि हासिल हो रही है, उससे तो यही कहा जा रहा है कि उत्पाद विभाग शराब धंधेबाजों की अधिक कमाई के कोशिशों पर पानी फेर रही है. बुधवार की शाम मदनपुर प्रखंड के ईशापुर गांव में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के भुसकौल (जानवरो का चारा घर) से देशी और विदेशी शराब बरामद हुई है. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद ने किया और छापेमारी में अवर निरीक्षक आलोक रंजन चौधरी, रामविनय सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हरदेव पांडेय,अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
छापेमारी के संबंध में उत्पाद निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि ईशापुर गांव में शराब बिक्री के साथ-साथ बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची और जितेंद्र सिंह के भुसकौल से देशी शराब के 200 एमएल का 800 पीस पाउच यानी 160 लीटर, विदेशी शराब के 375 एमएल का 126 पीस और 750 एमएल का 20 पीस बोतल यानी 62 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. इतनी बड़ी खेप हाल ही में मंगायी गयी थी और दशहरा में इसकी खपत होने वाली थी. जितेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने औरंगाबाद शहर के अली नगर मुहल्ले में छापेमारी कर उषा देवी नामक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया था.