औरंगाबाद सदर : अतिक्रमण से परेशान शहरवासियों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली. एसडीओ प्रदीप कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्रनाथ गुप्ता के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार व नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल भी शामिल रहे. अतिक्रमण हटाने की […]
औरंगाबाद सदर : अतिक्रमण से परेशान शहरवासियों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली. एसडीओ प्रदीप कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्रनाथ गुप्ता के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार व नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल भी शामिल रहे. अतिक्रमण हटाने की शुरुआत रमेश चौक से की गयी, जो महावीर मंदिर मोड़ तक चली. पुराने जीटी रोड़ पर ठेला व स्थानीय दुकान लगाये लोगों को हटाया गया.
एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश भी दिया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर दुकान लगाने वालों को भी हटाते हुए चेतावनी दी और कहा कि अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. सड़क पर रखा हुआ सामान जब्त किया जायेगा.
अब दानी बिगहा में लगेंगी बसें : इस दौरान एसडीओ ने रमेश चौक पर लगनेवाली बसें, ऑटो या कोई भी अन्य वाहन को खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर रमेश चौक के आसपास बस या अन्य वाहन खड़ें किये जायेंगे तो उन्हें जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने दानी बिगहा में बस, टेंपों व अन्य वाहनों को लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क पर अनावश्यक बाइक खड़ा करने वालों की बाइक भी जब्त की जायेगी. रमेश चौक के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
खबर छपने के बाद हरकत में आये अधिकारी : शहरवासियों कई माह से अतिक्रमण से परेशान थे. रमेश चौक से धर्मशाल तक जाने में आधा घंटा से अधिक समय लग जाया करता था. वाहन जहां तहां खड़ा कर देने से जाम लग जाता था. अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने से सड़कों पर कब्जा बढ़ते जा रहा था. प्रभात खबर ने इस समस्या को 29 मई के अंक में ‘जाम से बेपरवाह निजाम, आमलोग हो रहे परेशान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद अधिकारी हरकत में आये. डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश एसडीओ को दिया.
महावीर मंदिर मोड़ पर अतिक्रमण से ज्यादा परेशानी : महावीर मंदिर वाला रास्ता काफी संकीर्ण है. इस रास्ते से वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इस रास्ते के कारण जाम भी लगता है. यहां वाहन लगाने का भी जगह नहीं है. महावीर मंदिर मोड़ के पास अधिकारियों की सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारी इस स्थान को पूरी तरह से कब्जा कर चुके हैं. फुटपाथी अधिकारियों के सुस्ती के कारण यहां स्थायी हो चुके हैं.
…तो कई मुहल्लों के लोगों को मिलेगी राहत
मदरसा रोड में भी अतिक्रमण काफी बढ़ा हुआ है. यह सार्वजनिक रास्ता अतिक्रमणकारियों का निजी बन कर रह गया है. इतना अतिक्रमण है कि आम लोग इस रास्ते से आना-जाना पसंद नहीं करते हैं. खास कर महिलाएं तो इस रास्ते से आना-जाना पसंद नहीं करती हैं. इस रास्ते में ही शहर का गौरव कहे जाने वाला लाला सिनेप्लेक्स, गुप्ता टॉकिज है. अगर इस रास्ते से अतिक्रमण को हटा दिया जाये तो क्लब रोड, चित्रगुप्त नगर, श्रीकृष्णनगर, कर्मा रोड, आदर्श कॉलोनी, शास्त्री नगर मुहल्ला के नागरिकों के लिए बाजार से जुड़ने का मुख्य मार्ग हो जायेगा जिससे रमेश चौक की ओर भार घटेगा और जाम की समस्या भी कम होगी.
15 ऑटो हुए जब्त
अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर लगाये गये 15 ऑटो को जब्त किया गया है. सभी जब्त ऑटो के मालिकों से जुर्माना वसूला जायेगा.