औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबादमें रफीगंज-शिवगंज पथ में खड़वा गांव के समीप रफ्तार भरी कमांडर जीप सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में कासमा थाना क्षेत्र के मठ पड़रिया गांव के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चंदन सिंह (23), कंचन सिंह (33), संजीत सिंह (32) और सियाराम सिंह (24) के रूप में की गयी. वहीं इस घटना में जयप्रकाश सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. हालांकि कमांडर में बैठे सात-आठ लोगों को भी मामूली चोटें आयी है.
घटना मंगलवार की देर शाम की है. पता चला कि कमांडर पर लगभग 16 लोग सवार थे और सभी औरंगाबाद शहर के नगर भवन में आयोजित अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में शामिल होने गये थे. कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सभी अपने गांव मठ पड़रिया लौट रहे थे. खड़वा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से कमांडर वाहन की टक्कर हो गयी. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी.
इधर, घटना की सूचना पाकर रफीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआइ मो अरमान, सोरेन पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और कुछ लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वैसे चारों मृतकों को जिंदा समझकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. कुछ ही देर में घटना की सूचना मठ पड़रिया गांव पहुंची. जहां से परिजन व गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और फिर अस्पताल. चारों मृतको के शव को देखते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और चीत्कार अचानक गुंज उठी. लोजपा के मगध प्रभारी प्रमोद सिंह सूचना पाकर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.