17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़युक्त पगडंडी पर चलना हुआ मुश्किल

लगातार मांग के बावजूद न सड़क बनी और न ही पुल ओबरा : प्रखंड के खुदवा से कलेन जानेवाली पगडंडी की हालत बारिश के दिनों में बेहद खराब है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण अब तक इस रास्ते को ईंट सोलिंग, पीसीसी व कालीकरण नहीं कराया गया है. नदी में जिला […]

लगातार मांग के बावजूद न सड़क बनी और न ही पुल

ओबरा : प्रखंड के खुदवा से कलेन जानेवाली पगडंडी की हालत बारिश के दिनों में बेहद खराब है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण अब तक इस रास्ते को ईंट सोलिंग, पीसीसी व कालीकरण नहीं कराया गया है.

नदी में जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश पर अंचलाधिकारी तारा प्रकाश ने बिना लाइसेंस लिए हुए नाव परिचालन पर रोक लगायी है. इसके बावजूद अब तक नाविक अपने नाव का लाइसेंस नहीं लिये हैं, जिसके कारण कलेन गांव से पूरब कस्तुरीपुर, रोहन बिगहा, सागरपुर, भदुआ, पंचहारा गांव के लोगों को खुदवां जाने में परेशानी हो रही है. यहां तक कि खुदवां में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में लोगों को मुश्किल हो रही है.

बताते चलें कि कलेन गांव से नरौला फाल होते हुए ओबरा प्रखंड लगभग 25 किलोमीटर की दूरी लगभग तय करना पड़ता है. ग्रामीण अर्जुन पांडेय, धीरज शर्मा, सुदामा शर्मा, दिलकेश्वर राम, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य का कहना है कि वर्ष 2016 में बारिश के महीने में पुनपुन नदी पार होने के क्रम में नाव पलट जाने के कारण रोहन बिगहा निवासी कृष्णा यादव, पत्नी सुकेशरी देवी, छात्रा रेणु कुमारी, सीता कुमारी व खुदवां निवासी संजय साव के अलावे सात लोगों की जान जा चली गयी थी.

लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि कलेन के पास पुनपुन नदी में पुल निर्माण कराने के लिए कोई पहल नहीं पाये हैं. जबकि, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया गया था. लोगों ने जिला पदाधिकारी कंवल तनुज व एनडीए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुनपुन नदी में पुल निर्माण कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें