औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सिरिस गांव के समीप बाइक दुर्घटना में रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र के कवई गांव निवासी बृजनाथ सिंह के पुत्र अनिल कुमार की मौत हो गयी. इस घटना में कवई के ही मुकेश कुमार और अमरथा गांव के चंद्रशेखर पांडेय घायल हुए है,जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल अपने बहन के ससुराल अमरथा से किसी कारणवश औरंगाबाद आ रहा था. निर्माणाधीन सिक्स लेन के चल रहे कार्य को लेकर रखे पत्थर के टुकड़े से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बाइक सवार अनिल की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये.