7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में जिस नयी गाड़ी की पूजा की, तुरंत उसी से दबकर हो गयी पुजारी की मौत, जानें पूरा मामला

बिहार के औरंगाबाद में एक अजीब सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक नये ट्रैक्टर का पूजा कराने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुजारी पर ही चढ़ गया. हादसे में पुजारी की मौत हो गयी.

बिहार के औरंगाबाद में एक अजीब सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर की पूजा कराने के दौरान एक 67 वर्षीय पुजारी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरौली गांव निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर खरीदा था. उसका पूजा कराने वो मंदिर में पहुंचा. पूजा संपन्न होने के बाद ट्रैक्टर के चक्के के नीचे नींबू रखकर चालक आगे बढ़ा रहा था. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुजारी के ऊपर चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही पुजारी की मौत हो गयी.

घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी. सभी ग्रामीण इधर उधर भागने लगे. घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन बरौली गांव पहुंचे और उन्हें जीवित समझकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव के मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

Also Read: बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

घटना के बारे में स्थानीय पुलिस ने बताया कि नये ट्रैक्टर की पूजा के दौरान हादसे में एक पुजारी की मौत का मामला सामने आया है. मृतक पुजारी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना हुई है. हालांकि, अभी मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें