37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में शराबियों का दुस्साहस, थाने पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार में शराबंदी के बीच दारूबाजों का दुस्साहस देखने को मिला. बताया जा रहा है कि नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र में एएलटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ शराबियों को गिरफ्तार किया.

बिहार में शराबंदी के बीच दारूबाजों का दुस्साहस देखने को मिला. बताया जा रहा है कि नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र में एएलटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ शराबियों को गिरफ्तार किया. इसके बार उन शराबियों के सहयोगियों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने धाने पर पथराव कर दिया. इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि घटना में कुछ पुलिसवालों को चोट भी लगी है. हालांकि, बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और हमला करने पहुंचे लोगों को तितर-बितर कर दिया.

दर्जनों लोगों ने एक साथ किया हमला

बताया जा रहा है कि शराबियों को पुलिस गिरफ्तार करके थाना लेकर आ गयी. इसके बाद फिर से छापेमारी के लिए निकल गयी. इस बीच, दर्जनों की संख्या में उन शराबियों के समर्थन में लोग वहां जुट गए और पथराव शुरू कर दिया. इसमें एएलटीएफ के एक पुलिसकर्मी बिरेंद्र शर्मा जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमला करने पहुंचे लोगों का कहना था कि जिन्हें शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वो निर्दोष हैं. मामले में पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी को अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर हालत में भर्ती
वीडियो के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एएलटीएफ की टीम ने कुछ शराबियों को गिरफ्तार किया था. इससे आक्रोशित उनके समर्थकों ने थाने पर हमला कर दिया. उन्हें भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग गिया है. घटना की जानकारी मिलते ही, सरमेरा और अस्थावां थाने की पुलिस भारी संख्या में बिंद थाना पहुंच गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. अभी स्थिति नियंत्रण में है. मामले में जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार: बालासोर ट्रेन हादसे में नरकटियागंज के दो मजदूरों‍ की मौत, घर में पसरा मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें