अरवल, ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिले क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस दौरान बाथे के शहीद स्थल व रविदास टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत कराया गया. इस दौरान विभिन्न प्रकार पेंशन, आधार कार्ड तथा खुले में शौच से मुक्त की उपयोगिता को नृत्य गीत व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से बताया कि बीपीएल परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध को प्रतिमाह 400 रुपये बैंक खाते के माध्यम से दिया जायेगा. साथ ही इंदिरा गांधी पेंशन, लक्ष्मी बाई विधवा पेंशन, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को अपने नजदीक प्रखंड के आरटीपीएस कांउटर पर फाॅर्म जमा कर पावती रसीद प्राप्त करने के लिए कहा गया, जिससे 42 दिनों के अंदर स्वीकृत किया जायेगा. कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया. कलाकार के रूप में विनोद सिंह, संतोष कुमार, राज कुमार, रामाशीष, सीमा, विक्की के साथ अन्य कलाकार शामिल थे.