अरवल ग्रामीण : इंटरमीडिएट की आयोजित परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को कदाचार के आरोप में विभिन्न केंद्रों से प्रथम पाली में 20 व द्वितीय पाली में 2 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. प्रथम पाली में 13916 परीक्षार्थी की जगह 13702 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 214 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इस दौरान असेंबली ऑफ गौड से 2, उमेराबाद उवि से दो, फतेहपुर संडा कॉलेज से 8, उ.वि कुर्था से 2, उवि सचइ से 3 एवं किंजर उ.वि से 3 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में प्रथम पाली में परीक्षा से निष्कासित हुए.
जबकि द्वितीय पाली में 4904 परीक्षार्थी के विरुद्ध 4794 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 110 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान द्वितीय पाली में उ.वि. सचई से 1, फतेहपुर संडा कॉलेज से 1 परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में परीक्षा से वंचित किया गया. जबकि कर्त्वयहिनता के आरोप में वीक्षक प्रभात कुमार को केंद्र से बाहर करने के साथ ही उन पर कार्रवाई करने का निर्देश केंद्राधीक्षक को दिया गया.