7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए नहीं बन रहीं कारगर योजनाएं

अरवल ग्रामीण : जन अधिकार पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में अरवल नगर भवन में जिलाध्यक्ष सुबोध यादव की अध्यक्षता में अरवल जहानाबाद का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा, प्रधान महासचिव एजाज अहमद के अलावे अन्य प्रदेश के नेताओं ने भाग लिया. आयोजित सम्मेलन में चर्चा के बाद छ: […]

अरवल ग्रामीण : जन अधिकार पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में अरवल नगर भवन में जिलाध्यक्ष सुबोध यादव की अध्यक्षता में अरवल जहानाबाद का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा, प्रधान महासचिव एजाज अहमद के अलावे अन्य प्रदेश के नेताओं ने भाग लिया. आयोजित सम्मेलन में चर्चा के बाद छ: प्रस्ताव पारित किये गये. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में आज दिखावे को लेकर दलित पिछड़ों व वंचित जमात को धोखा देने के लिए जन नायक को पूजने का आडंबर रच रहे हैं. विश्वविद्यालयों में संस्थानिक हत्या की जा रही है.

जेएनयू को देश द्रोहियों का अड्डा बता कर बंद करवाने का पुरजोर कोशिश किया जा रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यो व व्यवहारों को लगातार खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. उसी तरह बिहार की सरकार भी गरीब विरोधी व किसान विरोधी कार्य करने में जुटी है. हाड़तोड मेहनत करने वाले किसान खेतिहर मजदूर का बुरा हाल है ओर कृषि घाटे का कारोबार बन गया है. इसका मुख्य कारण है कि सरकार द्वारा इन लोगों को कोई कारगर योजना को धरातल पर नहीं उतारा गया है.

सम्मेलन में कालाधन के असली मालिक की बेनामी संपत्ति को जब्त करने, बीएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग, सम्मान शिक्षा व सम्मान स्वास्थ्य सुविधा की नीति लागू करने, जिला मुख्यालय में बालिका डिग्री कॉलेज खोलने, विहटा से अनुग्रह नारायण रोड रेल लाइन का निर्माण करने सोन नहर प्रणाली के सभी वितरणियों सहित पक्की करण एवं ससमय पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित कर संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया गया. इस अवसर पर प्रदेश अल्प संख्यक अध्यक्ष रियाजुल हक, प्रदेश युवा सचिव पंकज कुमार, प्रदेश सचिव शशिकांत त्रिपाठी, श्यामसुंदर यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें