करपी (अरवल) : आठवें दिन भी नहीं खुला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेकारी का ताला. ग्रामीण जहां सभी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हैं तो शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी इंटर की परीक्षा में व्यस्त हैं. जिसका नतीजा है कि बच्चों की पढ़ाई पिछले 8 दिनों से ठप पड़ी है. विदित हो कि इस विद्यालय में पिछले 6 माह से शिक्षकों में आपस में विवाद चल रहा था. विवाद को निबटारा करने के लिये ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया था.
लेकिन पिछले 8 फरवरी को प्रभारी एवं शिक्षिका के बीच मारपीट की घटना घटने के बाद ग्रामीणों ने पिछले गुरुवार को यह कहते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर दी कि इन लोगों के आपसी विवाद का असर बच्चों पर पड़ रहा है. जब तक प्रभारी समेत सभी शिक्षकों को हटाया नहीं जाता जब तक विद्यालय का ताला नहीं खुलेगा.