7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत मामले में निगरानी विभाग ने थानाध्यक्ष को बनाया आरोपित

कुर्था, अरवल : स्थानीय थाना में विगत 7 फरवरी को थाना प्रांगण से रिश्वत लेते आरोपित पुलिस अवर निरीक्षक सलाउद्दीन खां मोतिहारी थाना-जिला पूर्वी चंपारण के निवासी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोने की चैन व अंगूठी रिश्वत के तौर पर कुर्था निवासी मनोज कुमार से लिया था. इसी दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया […]

कुर्था, अरवल : स्थानीय थाना में विगत 7 फरवरी को थाना प्रांगण से रिश्वत लेते आरोपित पुलिस अवर निरीक्षक सलाउद्दीन खां मोतिहारी थाना-जिला पूर्वी चंपारण के निवासी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोने की चैन व अंगूठी रिश्वत के तौर पर कुर्था निवासी मनोज कुमार से लिया था. इसी दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसमें थानाध्यक्ष शंभु कुमार को भी आरोपित बनाया गया. इस बाबत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक सह धावा दल प्रभारी महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि परिवादी मनोज कुमार कुर्था से रिश्वत के रूप में सलाउद्दीन खां अपने लिए सोने की चैन और थानाध्यक्ष कुर्था

शंभु कुमार के लिए सोने की अंगूठी लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया था. परिवाद पत्र और सत्यापन प्रतिवेदन में थानाध्यक्ष कुर्था शंभु कुमार की संलिप्ता पायी है अनुपस्थित रहने के कारण इनके विरुद्ध ट्रेप की कार्रवाई नहीं की जा सकी है इनके विरुद्ध रिश्वत मांगे जाने का पूर्ण साक्ष्य पाया गया है. उन्होंने बताया कि निगरानी थाना 7 फरवरी 2017 धारा 7/8/13(2) सह पठित धारा 13(1) (ही) भ्र. नि. अधिनियम 1988 अंकित कर अनुसंधान के लिए निगरानी विभाग के पुलिस उपाधिक्षक विनोद कुमार को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें