घोसी : प्रखंड स्थित दी कांसेप्ट कोचिंग सेंटर में रविवार के दिन दशम एवं बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. इन छात्र-छात्राओं को स्व रामेश्वर सिंह मेघा सम्मान से सम्मनित किया गया. समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अमरेंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ने दीप जला कर किया.
मौके पर पूर्व प्रमुख ने कहा कि बच्चों को अपनी मेहनत और शिक्षक के सहयोग से अच्छी शिक्षा मिलती है. इस मौके पर कोचिंग के छात्र सनोज कुमार, विश्वरंजन कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक एवं खुश्बु, निती को इंटर साइंस में अच्छे अंक लाने पर स्व रामेश्वर सिंह मेघा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, गणेश कुमार, रविशंकर कुमार आदि ने अपने विचार प्रकट किये एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. इस दौरान लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामाना की.