कुर्था अरवल : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में कुर्था व मानिकपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी में लारी गावं से शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि एक युवक भाग निकला. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में लारी गांव से दो युवक कौशल कुमार व मनीष कुमार उर्फ बबलू तीन बोतल इम्पीरीयल ब्लू विदेशी शराब चार पहिया वाहन से लेकर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने पूछताछ के क्रम में बताया कि गोपाल शर्मा शराब बेचता है.
इसी के निशानदेही पर लारी गांव के गोपाल शर्मा के घर में छापेमारी की गयी जिसमें 20 बोतल कंटेशा थ्री एक्स रम, दो बोतल 750 एमएल का शराब मिला. इस दौरान गोपाल शर्मा भागने सफल रहा. इसके साथ ही एलए बीआर 2 एच 7312 नंबर की चार पहिया वाहन इंडिगो गाड़ी को जब्त किया गया. वहीं कुर्था थाना कांड संख्या 196/16 के तहत गोपाल शर्मा, कौशल कुमार व मनीष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं गोपाल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी अभियान में कुर्था थानाध्यक्ष शंभु कुमार, मानिकपुर ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, संदीप ठाकुर, रामउदगार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.