कलेर अरवल : मेहन्दिया थाना क्षेत्र के उसरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से चोरों ने एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया. इस संबंध में मेहन्दिया स्थित पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मेहन्दिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें लिखा हुआ है कि शनिवार की बीती रात में अज्ञात लोगों ने एटीएम का ताला तोड़कर मशीन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
जबकि उस रात्रि पेट्रोल पंप के दो कर्मी सोये हुए भी लेकिन ठंड एवं कोहरे के चलते इन्हें पता नहीं चला. शाखा प्रबंधक द्वारा दिये आवेदन के बाद मेहन्दिया थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसका कांड संख्या 104/16 दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसकी जांच में तेजी लायी जायेगी.