35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाआें को िदये कुशलता के मंत्र

कार्यक्रम. दो केंद्रों पर कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शुरू अरवल (ग्रामीण) : राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के लिए जिला मुख्यालय में दो केंद्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं स्थानीय विधायक रवींद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी […]

कार्यक्रम. दो केंद्रों पर कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शुरू

अरवल (ग्रामीण) : राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के लिए जिला मुख्यालय में दो केंद्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं स्थानीय विधायक रवींद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी एवं स्थानीय विधायक ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन मूल रूप से व्यावहारिक का अभाव देखने को मिलता है. इसके लिए कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा केंद्र खोला गया है.
इसी के तहत गुरुवार को मुख्यालय शहर में सीडैक सेंटर एसएमवी कलाउड इनफोटेक सेंटर का शुभारंभ किया गया. इन केंद्रों पर युवाओं को अंगरेजी व हिंदी का स्पोकेन कंप्यूटर एवं व्यावहारिकता का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो नि:शुल्क होगा. प्रशिक्षण पाने के लिए 15 से 20 वर्षों के शिक्षित युवा युवतियों का नामांकन किया जायेगा. वहीं, 21 से 25 वर्षों के शिक्षित युवा युवतियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये मासिक देने का भी एलान किया गया.
उन्होंने कहा कि बहुत से युवक-युवतियां उच्च डिग्री लेने के बावजूद व्या
वहारिकता में साक्षात्कार के समय पिछड़ जाते हैं, लेकिन जब सरकार सभी जिलों के प्रखंडों में इस प्रकार का केंद्र खोल कर प्रशिक्षण देने का काम कर रही है. केंद्र पर युवाओं को विभिन्न कोर्सों के लिए 240 घंटों का समय का निर्धारण किया है. सभी केंद्रों पर एक बैच में 20 युवक-युवतियों का नामांकन किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान दो घंटों के लैब की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सेंटर में बैठ कर युवा-युवतियों को दी जानेवाली ट्रेनिंग की जानकारी ली. इन्होंने संचालकों को पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद ने की, जबकि मंच का संचालन सी डैक कंप्यूटर सेंटर के को-ऑर्डिनेटर अरविंद कुमार ने किया. इस मौके पर सीडैक कंप्यूटर सेंटर के निदेशक अरविंद कुमार, विशाल कुमार, रौशन कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, पिंकु कुमार व इनफोटेक के निदेशक दीपक कुमार, नवीन कुमार व जदयू के जिला अध्यक्ष जितेंद्र भी मौजूद थे.
गुरुवार को िजला मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद‍्घाटन करते डीएम व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें