14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा देश:भोला

अरवल : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक भाकपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वशिष्ठ नेता वरीय अधिवक्ता भोला कुमार ने की. बैठक में बतौर परीक्षक पार्टी के राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य गिरजानंद सिंह ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि […]

अरवल : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक भाकपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वशिष्ठ नेता वरीय अधिवक्ता भोला कुमार ने की. बैठक में बतौर परीक्षक पार्टी के राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य गिरजानंद सिंह ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश के अंदर सांप्रदायिक ताकतें सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ने की हर कोशिश संभव कर रही हैं,

जिन्हें रोकना जरूरी है. नोटबंदी के सवाल पर पूरा देश खौल उठा है. सैकड़ों नौजवान इस नोटबंदी प्रक्रिया में काल के गाल में चले गये हैं. लेकिन, केंद्र की कुंभकर्णी सरकार जरा-सा भी सोचने को विवश नहीं है. केंद्र की सूर में सूर मिला कर बिहार की सरकार भी वाहवाही करते अघा नहीं रही है. गरीबों के वोट के साथ बिहार सरकार मजाक कर रही है. शराबबंदी कानून अच्छी चीज है, लेकिन उसमें बनाये गये दंड के प्रावधान और प्रक्रिया गलत हैं. इस पर एक बार विचार करने की आवश्यकता है. भाकपा जिला सचिव ने बताया कि पार्टी की विभिन्न अंचलों कमेटियों का सम्मेलन 25 दिसंबर तक कर लिया जायेगा और 27-28 दिसंबर को पार्टी का जिला सम्मुख सम्मेलन अरवल में होगा. पार्टी छह दिसंबर को सांप्रदायिकता विरोधी दिवस व अांबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनायेगा.

बैठक में पार्टी नेता सत्यनारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इसकी जानकारी पार्टी जिला सचिव रामचंद्र पाठक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें