14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की बाट जोह रहा महादलित टोला अवधपुर

वंशी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के महादलित टोला अवधपुर के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली तथा गांव के नाली-गली के विकास की बाट जोह रहा है. ग्रामीण बिजली की मांग को लेकर विभाग के कार्यालय का चक्कर काटते थक गये लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं जली. वहीं स्कूली बच्चों को पढ़ाई […]

वंशी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के महादलित टोला अवधपुर के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली तथा गांव के नाली-गली के विकास की बाट जोह रहा है. ग्रामीण बिजली की मांग को लेकर विभाग के कार्यालय का चक्कर काटते थक गये लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं जली. वहीं स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में काफी कठिनाई होती है.

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में आज भी लोग कोसों दूर पैदल चलने को विवश हैं. सड़क निर्माण की मांग स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा समेत अन्य जन प्रतिनिधियों से किया गया लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा है. खटासीन पंचायत अंतर्गत अवधपुर महादलित टोला की आबादी 400 के करीब है जहां नाली, पेयजल तथा आवागमन की घोर असुविधा झलक है. वहीं गरमी के मौसम में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. गांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में है जहां आने जाने की गंभीर समस्या के कारण आज भी इस महादलित टोला के लोग अपना इलाज ग्रामीण डॉक्टरों के द्वारा करवाने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें