17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता अभियान चलाया गया

अरवल : नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकरी पंचायत के कोनिका गांव के महादलित टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शराबबंदी को लेकर जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्पाद विभाग पुलिस प्रशासन स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं शराब के बनाने वाले लोग शामिल हुए इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने […]

अरवल : नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकरी पंचायत के कोनिका गांव के महादलित टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शराबबंदी को लेकर जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्पाद विभाग पुलिस प्रशासन स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं शराब के बनाने वाले लोग शामिल हुए इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उपस्थित शराब सेवन करने वालों और बेचने वालों से कहा कि शराब समाज के हरेक तबका के लोगों को खराब करता है. उसमें चाहे आप शराब पीते है तो आपके सेहत के साथ-साथ आपका पैसा भी खर्च होता है.

और इसका बुरा असर आपके सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी पड़ता है.

वहीं उत्पाद अधीक्षक सुरेश राम ने कहा कि शराब बेचकर अासानी से आप लोगों को कम मेहनत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो जाता है. लेकिन आप लोग यह नहीं देखते है इसका सीधा असर आपके घरों के छोटे-छोटे नौनिहाल पर पड़ता है. जो कि जिस उम्र में उनके हाथों में दूध का गिलास होना चाहिए वे आपकी गलती से शराब की गिलास उठा लेते हैं. जब तक आपलोग शराब से अलग नहीं होंगे तब तक आपके साथ साथ आपके परिवार और बच्चों का विकास नहीं संभव है. सरकार द्वारा शराब बंदी करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के आम आवाम को विकसित करना है जो कि शराब बंदी के बाद दिखाई भी दे रहा है. लेकिन जब तक आपलोग पूरी तरह से शराब से तोबा नहीं करेंगें तब तक सरकार का उद्देश्य नहीं पूरा होगा इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय मुखिया ने भी लोगों से शराब सेवन न करने एवं उससे बचने की अपील की. इस दौरान शराब से जुडे लोगों ने सरकार से नये रोजगार की भी मांग किया है. इस अवसर पर विकास मित्र, जिविका, सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें