13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतकों के घर पहुंचे पीएचइडी मंत्री

हुलासगंज : सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जिले के हुलासगंज प्रखंड के जारू गांव का दौरा कर बीते दिन नदी में डूब कर हुई मौत पर परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दिया. उन्होंने मृतक रवि कुमार, कन्हैया कुमार, विवेक कुमार एवं विशाल कुमार के परिवार के सदस्यों को दु:ख की घड़ी […]

हुलासगंज : सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जिले के हुलासगंज प्रखंड के जारू गांव का दौरा कर बीते दिन नदी में डूब कर हुई मौत पर परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दिया. उन्होंने मृतक रवि कुमार, कन्हैया कुमार, विवेक कुमार एवं विशाल कुमार के परिवार के सदस्यों को दु:ख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. मंत्री ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने प्रखंड के वनबरीया, नारायणपुर, वीरा, अग्निपर सहित कई गांव का दौरा किया और लोगों के ग्रामीण समस्या को जाना. नारायणपुर में ग्रामीणों के बिजली व सड़क के मांग को देखते हुए उन्होंने शीघ्र ही गांव में बिजली व सड़क की सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया.

इस दौरान उन्होंने गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कराने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बनवरीया महादलित टोले की तसवीर काफी बदल गयी है. लोगों की मानसिकता बदलने से परिवार के भरण-पोषण करने और बच्चों की पढ़ाई -लिखाई कराने के प्रति रुझान बढ़ा है.मंत्री ने महादलित टोले के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वहां अपने ऐच्छिक कोष से चबूतरा का निर्माण कराया जायेगा. टोला सेवक की बहाली की जायेगी, ताकि पढ़ाई-लिखाई कराने के प्रति लोग सजग हो. उन्होंने यह भी कहा कि रीता बिगहा में बिजली का कार्य शुरू हो गया है.स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और रोजगार के लिए इंटर पास छात्र-छात्राओं को भत्ता दिये जाने की भी जानकारी दी. मंत्री के साथ दौरे में चंद्रिका सिंह दांगी, दिलीप कुशवाहा, अरुण कुमार सहित अन्य कई लोग साथ में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें