9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार-दफादारों को नहीं मिला वेतन

कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के चौकीदार -दफादारों के समक्ष वेतन के अभाव में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विगत चार माह से आवंटन के बावजूद चौकीदारों -दफादारों का वेतन नहीं मिल सका है. इस बावत चौकीदार-दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह ने बताया कि वेतन के आवंटन […]

कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के चौकीदार -दफादारों के समक्ष वेतन के अभाव में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विगत चार माह से आवंटन के बावजूद चौकीदारों -दफादारों का वेतन नहीं मिल सका है. इस बावत चौकीदार-दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह ने बताया कि वेतन के आवंटन के बावजूद हम लोगों को विगत चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है,

जिससे हम लोगों के बच्चों की पढ़ाई- लिखाई से लेकर अन्य दिनचर्या के सामानों की खरीदारी में भी समस्या उत्पन्न हो रही है .और तो और वेतन के अभाव में कुर्था थाने के चौकीदार राजदेव पासवान जो पटना हॉस्पीटल में इलाजरत हैं पैसे की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकी उन्होंने बताया कि प्रखंड के कई ऐसे चौकीदार-दफादार हैं जिन्हें रिटायरमेंट के बाद भी अब तक न तो पेंशन की राशि मिली है और ना ही उनके सहायतार्थ कोई ठोस कदम उठाया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद चौकीदारों दफादारों का एरियर भूगतान अब तक नहीं किया गया है. हालांकी राज्य सरकार का सख्त निर्देश था कि मैट्रिक पास चौकीदार- दफादारों का ग्रेड पे 1300 के जगह 1800 रुपये किये जायें. परन्तु अब तक ग्रेड पे को भी नहीं बढ़ाया जा सका है. उन्होंने कहा कि समय रहते हमारीं मांगो की पूर्ति नहीं की गयी तो बाध्य होकर संघ धरना व प्रदर्शन करेगा. वहीं उन्होंने अरवल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से मामले को हस्तक्षेप कर मांगों की पूर्ति की मांग की है. हालांकी इस संबंध में कुर्था अंचल अधिकारी फिरोज इकबाल ने कहा की शीघ्र ही चौकीदारों-दफादारों का वेतन भूगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें