7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभक्ति के जज्बे के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी

अरवल : जिले में 67वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम स्थानीय शहर के गांधी मैदान में किया गया. मुख्य कार्यक्रम में डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली. डीएम ने झंडोतोलन किया . गांधी मैदान में कृषि […]

अरवल : जिले में 67वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम स्थानीय शहर के गांधी मैदान में किया गया. मुख्य कार्यक्रम में डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली. डीएम ने झंडोतोलन किया .

गांधी मैदान में कृषि विज्ञाग स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आइसीडीएस, पंजाब नेशनल बैंक, पीएचइडी , एसडीएस पब्लिक स्कूल सहित अन्य विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी. इस मौके पर डीएम ने अपने संबोधन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जिला विकास के प्रगति पथ पर अग्रसर है. अगर जनता का सहयोग इसी तरह जारी रहा तो बहुत ही कम दिनों में जिला की विकास ऊंचाईयों तक पहुंच जाएगी.

वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज एवं दवा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर एडीएम नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद, अशोक कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार, दिलेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे.

मुख्य कार्यक्रम के पूर्व इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय, उमैराबाद उच्च विद्यालय , जीए उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय स्वामी नन्द विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी डीएम आवास से प्रखंड परिसर तक निकाली गयी. प्रभातफेरी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जबकि सदर प्रखंड परिसर में अवस्थित डाॅ भीम राव आंबेडकर एवं स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर डीएम एवं एसपी ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

मुख्य समारोह के बाद गोपनीय में डीएम, समाहरणालय में डीएम, सीविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन नन्देश्वर प्रसाद, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमारी, कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी कृष्णा नंद चक्रवर्ती, सदर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख कुंती देवी, उमैराबाद उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक मो मोइउद्दीन ,

बालिका में प्रधानाध्यापक राजदेव राम, एसेम्बली ऑफ गॉड में निदेशक अशोक कुमार, एसडीएस पब्लिक स्कूल में निदेशक नूतन राय, स्वामी विवेकानंद में एस के भारती कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ,भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामाशिष सिंह रंजन ,

लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पासवान, रालोसपा कार्यालय में संयोजक सुभाष चंद्र यादव ने झंडोतोलन किया. इसी प्रकार जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में प्रधानाध्याक, पंचायतों में पंचायत मुखिया एवं महादलित टोले में चयनित महादलित परिवार के वृद्ध ने झंडोतोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें