13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news : बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे हुआ जलजमावमुक्त

arrah news : जलजमाव के स्थायी निदान के लिए पइन का निर्माण कार्य शुरू

बिहिया. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर के दक्षिणी छोर पर शिवमंदिर के समीप लग रहे जलजमाव की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलती हुई नजर आ रही है. जगदीशपुर एसडीएम की पहल के बाद स्टेट हाइवे पर विगत एक वर्ष से लग रहे जलजमाव को हटा दिया गया है, जिससे आवागमन सुचारू हो गया है. वहीं जलजमाव की समस्या को स्थायी रूप से दूर करने के लिए पइन का निर्माण शुरू कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण के बाद स्टेट हाइवे से जगदीशपुर प्रखंड के दावां पंचायत में वर्षों पुराने पइन को जेसीबी द्वारा बनाये जाने का कार्य गुरुवार से प्रारंभ कर दिया गया है. बताया जाता है कि यह पइन स्टेट हाइवे से होते हुए बिहिया नहर तक के लगभग एक किलोमीटर में आरसीसी नाले के रूप में बनाया जा रहा है. इसके अलावा जलजमाव वाली जगह पर 250 मीटर तक आरसीसी सड़क का भी निर्माण किया जायेगा. उक्त निर्माण कार्यों पर 93,13,077 लाख रुपये की लागत आयेगी. हालांकि पइन निर्माण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा अड़ंगा लगाया गया था, परंतु एसडीएम के अलावा जदयू नेता व जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो व हम के जिलाध्यक्ष रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा के समझाने-बुझाने के बाद कार्य पुनः प्रारंभ हो गया. वहीं बिहिया नगर के उत्तर धरहरा गांव के समीप स्टेट हाइवे पर लग रहे जलजमाव को दूर कर 49,63,085 लाख की लागत से आउटफॉल नाला व आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. मालूम हो कि बिहिया नगर के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर लग रहे जलजमाव को दूर करने के लिए जदयू नेता व जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो द्वारा धरना व प्रदर्शन के बाद हाइकोर्ट में मामला दायर किया गया था. मामले में कोर्ट द्वारा जिला प्रशासन को अविलंब जलजमाव दूर करने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel