गड़हनी.
प्रखंड के पशु मेला नहसी में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग व जीविका के सयुंक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं पशु पालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रकांत कुमार निराला, जीविका डीपीएम व बीपीएम साकेत नंदन तिवारी के द्वारा फीता काटकर किया गया. शिविर में जीविका की अहम भूमिका रही. पशु चिकित्सा शिविर में प्रखंड की सभी पंचायतों के पशु सखी, 100 से अधिक पशुपालक एवं जीविका के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. शिविर में उपस्थित पशुपालकों को पशु की भूख की समस्या, डायरिया, बुखार, कृमि नासक, गर्भ की समस्या, पशुओं का बार-बार गर्म होना के साथ-साथ लंपी से ग्रसित पशुओं के लिये उपचार एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया. साथ ही साथ परंपरागत उपचार की विधि को भी बताया गया. वहीं, जीविका के द्वारा सभी पशु पालकों को कई रोगों की दवा भी दी गयी और खिलाने की विधि बतायी गयी. वहीं, वर्तमान समय में बकरी की पीपीआर बीमारी से बचाव एवं उसका टीके की जानकारी भी लोगों को दी गयी. डॉक्टर ने कहा कि जैसे भी पशुओं में कोई लक्षण दिखे तुरंत पशु अस्पताल में आकर मिले, जिससे तत्काल इलाज शुरू किया जा सके. बता दें कि इस तरह की शिविर जीविका के माध्यम से समय समय पर जागरूकता को लेकर लगायी जायेगी. इस मौके पर आनंद कुमार, प्रीति कुमारी, विकास कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, कमलेश पाल सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

