13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी कट्टे के साथ गिरफ्तार

बड़हरा थाना क्षेत्र के कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर संगम होटल के समीप अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को कट्टे, जिंदा कारतूस और फाइटर के साथ गिरफ्तार किया गया.

कोईलवर/बड़हरा

. बड़हरा थाना क्षेत्र के कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर संगम होटल के समीप अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को कट्टे, जिंदा कारतूस और फाइटर के साथ गिरफ्तार किया गया. उक्त कार्रवाई बड़हरा पुलिस द्वारा की गयी है. एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बड़हरा थानांतर्गत कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर संगम होटल के समीप कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए हैं. सूचना के सत्यापन के बाद बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ अरुण कुमार और थाना के सशस्त्र बल द्वारा विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम जैसे ही संगम होटल के समीप पहुंची तो पुलिस टीम को देखते ही कुछ अपराधी भागने लगे. छापेमारी में शामिल सशस्त्र बलों द्वारा खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उनके पास से दो देशी कट्टा,03 जिंदा कारतूस,02 मोबाइल और एक फाइटर बरामद किया गया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा मखदुमपुर के सूरजनगर निवासी कृष्णा पासवान का पुत्र विपुल कुमार, रविंद्र पासवान का पुत्र रंजन कुमार और कृष्णा पासवान के पुत्र यशवंत कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. आसपास के थाना से इनके बारे में पता कराया जा रहा है. इस कांड के संबंध में बड़हरा थाना में कांड संख्या 176/24 दर्ज कराया गया है.

महुआ शराब के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, एक बाइक जब्त : तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान महुआ शराब के तीन आरोपित एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पूर्वी इंग्लिश पुल के समीप महुआनी गांव रामजी पासी, गणेश पासी और राजू पासी को 150 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक और दस हजार दो सौ रुपया और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. इमादपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें