बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के बनाही स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन के विकास के मुद्दे को लेकर बनाही रेलयात्री कल्याण समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लाल बहादुर महतो ने की. बैठक के दौरान समिति से जुड़े सदस्यों ने स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, शेड बनवाने व प्लेटफाॅर्म की लंबाई को बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श करते हुए स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और आरक्षण काउंटर खोने जाने की रेल प्रशासन से मांग की.बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 जून को स्टेशन के विकास को लेकर बनाही रेलवे स्टेशन पर एकदिवसीय धरना दिया जायेगा और रेल प्रशासन को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भेजा जायेगा. बैठक में तनवीर खान, साजिद खान, डॉ. कलीम, नेयाज खान, फिरोज आलम, गुलाब अहमद, खरीद खान, विमलेश यादव, राजकुमार यादव, अकरम, ताज शेख, सोहराब खान, मो. रकीब, आसिफ, सुहैब, वकार समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है