28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से सड़क पर पसरे धुआं से दो बाइक सवार आपस में टकराये, चार जख्मी

धुएं के कारण सड़क के आर-पार दिखाई नहीं देने से हुई घटना, एक बाइक जल कर राख

चरपोखरी.

थाना क्षेत्र के नगरांव-कसमरियां नहर पथ के हरपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब सड़क किनारे की झाड़ियों में लगायी गयी आग से निकल रहे धुएं के कारण दो बाइक सवार आमने-सामने से टकराय गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक बाइक पांच फुट तक घसीटती हुई सड़क के किनारे लगी आग की लपेटों में आ गयी, जिससे बाइक आग की चपेट में आकर जल कर राख हो गयी.

वहीं इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये .घायलों में कसमरियां निवासी श्रीनाथ सिंह के पुत्र रिंकू सिंह (32), बदुरी प्रसाद के पुत्र इंद्रजीत कुमार (36), दोबेया टोला निवासी कन्हैया सिंह के पुत्र संतोष कुमार (30) और खरांटी निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह शामिल हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में ठकुरी मुखिया के निजी वाहन से समाजसेवी मिथुन सिंह द्वारा सीएचसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया.

नगरांव-कसमरियां पथ पर हुई घटना :

घटना के संबंध में बताया जाता है की नगरांव-कसमरियां पथ के नहर किनारे लगीं झाड़ियों को साफ करने के लिए किसी ने आग लगा दी थी, जहां आग के कारण सड़क पर धुआं पसर गया था, जिसके कारण सड़क के आर-पार दिखाई नहीं दे पा रही थी. इसी बीच दिखाई नहीं देने के कारण दो बाइक सवार आमने-सामने से टकराया गये. टक्कर जबरदस्त होने के कारण एक बाइक आग में जा गिरी, जहां उसके टंकी में डले पेट्रोल के कारण आग बढ़ गयी और बाइक धू-धू कर जल राख हो गयी. इधर इसी रास्ते से गुजर रहे ठकुरी मुखिया ने अपने निजी वाहन देकर सभी घायलों को चरपोखरी अस्पताल पहुंचवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel