आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी में डूबने से मामा-भांजे की मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतकों में शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव निवासी लालबाबू बिंद का 12 वर्षीय पुत्र विजय कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के दूधघाट (पठकौली) गांव निवासी हरेंद्र बिंद का 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं. मृत सोनू कुमार के पिता हरेंद्र बिंद मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी हैं एवं कई वर्षों सेवा अपने ससुराल दूध घाट गांव में रह रहे हैं. मृत विजय कुमार एवं सोनू कुमार रिश्ते में मां-भांजा लगता हैं. दोनों सातवीं कक्षा में पढ़ते थे. इधर, मृत किशोर विजय कुमार के पिता लालबाबू बिंद ने बताया कि वह दोनों एक ही वर्ग में पढ़ते थे और एक साथ घूमते-फिरते थे. शुक्रवार की दोपहर उनका पुत्र विजय कुमार अपने भांजा सोनू कुमार के साथ खेत घूमने के लिए निकला था. उसी दौरान वह बाढ़ के पानी में नहाने लगा, तभी नहाने के दोनों डूबने लगे. जब वहां मौजूद ग्रामीण उन्हें डूबता देखे तो उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पानी से बाहर निकल गया. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों के शवों काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. बताया जाता है कि मृत विजय कुमार अपने तीन भाई व दो बहनों में बड़ा था. उसके परिवार में मां धनेश्वरी देवी, दो बहन संगीता, गीता व दो भाई अजय एवं रंजय हैं. जबकि मृत सोनू कुमार अपने चार भाई व दो बहनों में बड़ा था. उसके परिवार में मां रिंकू देवी, तीन भाई विपुल, अभिषेक, अंजन व दो बहन किरण एवं राधिका हैं. इस घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

