आरा/जगदीशपुर.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने सवारियों से भरी चलती बस में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में चली गयी. वहीं बस पर सवार दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में दर्जनभर लोगों को जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से एक को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खरौरा गांव निवासी शिवाजी राय का 36 वर्षीय पुत्र मनोज राय, उसी थाना क्षेत्र के खननी खुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय इंद्रजीत पासवान, 23 वर्षीया उषा कुमारी, बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी 80 वर्षीय बिहारी चौधरी, उसी थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव निवासी 35 वर्षीय मनीष कुमार, उनकी पत्नी 31 वर्षीय जयंती कुमारी, पुत्र 4 वर्षीय उत्कर्ष कुमार, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहथू गांव निवासी 17 वर्षीय दीपू कुमार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी 38 वर्षीय जोहिर खान एवं धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश पांडेय एवं अन्य लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि बस मालियाबाग से आरा आ रही थी. उस पर अलग-अलग जगह से सभी लोग सवार हुए थे. उसी बीच हाटपोखर गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सवारियों से भरी चलती बस में टक्कर मार दी, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दर्जनभर लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से एक को पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, बस पर सवार इंद्रजीत पासवान ने बताया कि उसका एवं बहन उषा कुमारी की डीएलएड की परीक्षा थी, जिसको लेकर वह अपने गांव से बस पर सवार होकर आरा आ रहा था. उसी दौरान यह घटना घट गयी.घटना के बाद चालक और खलासी फरारग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधक, जगदीशपुर थाना पुलिस और डायल-112 को दी. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक कृष्ण कुमार ने तीन एंबुलेंस मौके पर भेजी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, दुलौर (जगदीशपुर) ले जाया गया, जहां डॉक्टर राहुल कुमार और मुकेश कुमार की देखरेख में घायलों का इलाज हुआ. गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मालियाबाग से यात्रियों को लेकर आरा जा रही थी. इसी दौरान हाटपोखरपुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर फंस गयी. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि चालक और खलासी मौके से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

