कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार में मंगलवार रात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान पर हाथ साफ कर दिया. कायमनगर बाजार में एनएच किनारे बिहार ग्रामीण बैंक के ठीक बगल में प्रकाश ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये. चोरों ने बेहद शातिराना अंदाज में दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और सोना-चांदी के कीमती गहनों की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना ने गीधा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को सीधी चुनौती दे दी है. स्थानीय दुकानदार और जनता गीधा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. दुकान के मालिक जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 10:45 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गये. सारा सामान बिखरा पड़ा था और वेंटिलेटर टूटा हुआ था. चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने गीधा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. जयप्रकाश गुप्ता के अनुसार, चोरी गये सामान में 20 जोड़ी चांदी के पायल, 10 चांदी की कटोरियां, 300 ग्राम चांदी का बेरा, 15 पीस सोने का जिउतिया और अन्य टूटे-फूटे गहने शामिल हैं. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर, हार्ड डिस्क और रिकॉर्डिंग पैनल भी अपने साथ ले गये. घटना की सूचना पर कायमनगर बाजार में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि पुलिस को कायमनगर बाजार में अपनी गश्ती और बढ़ानी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी व्यस्त और संवेदनशील जगह पर इस तरह की चोरी होना विधि व्यवस्था पर सीधा सवाल है. गीधा के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

