आरा.
“तुम ने पुकारा और हम चले आए, जान हथेली पर ले आए रे, हिंदी फिल्म का यह गाना आज हकीकत में देखने को मिला. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ला में बुधवार की दोपहर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की उसके परिवारवालों एवं मुहल्ले वासियों ने मिलकर जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज गांव निवासी मलिक राय का 30 वर्षीय पुत्र करीमन कुमार है. बताया जाता है कि करीमन कुमार तीन दिन से लगातार अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए अहिरपुरवा आ रहा था. बुधवार की दोपहर जब वह उसके मुहल्ले में आकर प्रेमिका से बात कर रहा था, तभी प्रेमिका के परिवार वाले एवं मुहल्ले वासियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इधर, करीमन कुमार ने बताया कि उक्त महिला से उसका प्रेम-प्रसंग है. वह करीब तीन वर्ष से फोन से बातचीत करता है. बुधवार की दोपहर उसी मुहल्ला से होकर किसी दूसरे जगह जा रहा था, तभी उसकी प्रेमिका के घर के अरविंद राम एवं अन्य मुहल्लेवासियों ने उसे पकड़ लिया और कहा कि तुम रोज यहां लड़की छेड़ने आता है. इसके बाद उनके द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी. जख्मी ने अरविंद राम एवं उसके साथ रहे लोगों पर बाइक व पैसे को छिनने का भी आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

