18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोईलवर के मनभावन मोड़ पर पैसे लेकर गाड़ी बढ़ाने का वीडियो वायरल

ट्रक चालक ने दिखाई ड्यूटी में तैनात जवानों की करतूतएसपी ने ऑनड्यूटी दारोगा के साथ दो होमगार्ड जवान को किया सस्पेंड

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन को कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन से जोड़ने वाले कोईलवर के मनभावन मोड़ पर यातायात संधारण के लिए लगे कंट्रोल रूम और तैनात जवानों द्वारा ट्रक वालों से पैसे लेकर ट्रकों को रॉन्ग साइड से आगे बढ़ाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो किसी ट्रक चालक द्वारा बनाया प्रतीत होता है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इधर बुधवार की सुबह से ही व्हाट्सएप ग्रुपों में तेजी से प्रसारित हो रहा यह वीडियो पटना जिले की ओर से आ रहे किसी ट्रक के केबिन से बनाया गया प्रतीत हो रहा है. इस वीडियो में जो आवाज है, उसमें वीडियो दिखाते हुए बताया गया है कि टोल प्लाजा या पटना की ओर से लाइन में आ रहे ट्रकों को बेवजह रोका जाता है. वहीं, रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ियों को पैसे लेकर रॉन्ग साइड से ही छपरा रोड में आगे बढ़ा दिया जाता है. वीडियो में भी यह स्पष्ट दिख रहा है कि टोल प्लाजा की ओर से रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रकों को वहां तैनात सिपाही रोकता है और उन्हें वहां बने कंट्रोल रूम की ओर जाने का इशारा करता है. इसके बाद ट्रक का खलासी उतर कर कंट्रोल रूम में जाता है और वापस आकर अपनी गाड़ी रॉन्ग साइड से लेकर आगे बढ़ जाता है. लगभग छह मिनट के वीडियो में ऐसा कई बार होता दिख रहा है, जिसमें कई ट्रक चालकों के हाथ में पैसे जैसा कुछ दिखाई दे रहा है, जो कंट्रोल रूम में कुर्सी में बैठे एक दूसरे पुलिस जवान को थमाता है और रॉन्ग साइड से आगे बढ़ जाता है. वायरल वीडियो को बनाने वाला वीडियो के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी एसपी, डीआइजी, आइजी से गुहार लगाता सुनाई दे रहा है कि वे कृपया सिविल ड्रेस में या किसी ट्रक में बैठकर यहां आएं और यहां की वस्तुस्थिति को समझें, ताकि ट्रक चालक सुरक्षित और भयमुक्त सफर कर सकें. वह यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि वह चोरी छुपे यह वीडीओ बना रहा है और पकड़े जाने पर उसका फोन भी तोड़ा जा सकता है. इधर वायरल वीडियो की जांच कराने के बाद बुधवार की देर शाम पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने मनभावन मोड़ पर ड्यूटी कर रहे और वीडियो में दिख रहे दो होमगार्ड जवान और एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इस बाबत बात करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि ऐसे तत्वों से पुलिस की पूरी कार्यशैली बदनाम होती है. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. भविष्य में भी ऐसी गलती दोहराने वाले कर्मियों पर इससे भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel