आरा.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में बुधवार की दोपहर शौच करने गये किशोर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत किशोर बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम का 13 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार है. इधर, मृतक के पड़ोसी धनजी पासवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर में बांस के बने टिकटी के किनारे शौच करने गया था, जहां पैर फिसल जाने के कारण वह पानी भरे गढ्ढे में गिरकर डूब गया, तभी दूसरे घर की छत पर खड़े लड़कों ने उसे डूबता देख शोर मचाना शुरू किया गया. कुछ देर बाद सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने छह भाइयों में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां हेवांती देवी व पांच भाई कृष्णा, मुकेश, लवकुश, छोटू एवं रिकी राज है. घटना के बाद मृत किशोर की मां हेवांती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

