बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव से तीन युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़की हरदिया गांव निवासी लंगर साह के पुत्र राजू साह, बिमवा हरदिया निवासी रमेश यादव के पुत्र विकास कुमार व नीतीश कुमार हैं.गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, आठ कारतूस व एक चाकू बरामद किया है. तीनों आरोपित उदयभानपुर निवासी एक रिश्तेदार के घर मारपीट करने आये थे, तभी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

