कोईलवर
. पटना-बक्सर फोरलेन पर सकडडी-नासरीगंज मोड़ के मुहाने पर आरा की ओर से रॉन्ग साइड से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक ट्रक चालक को बुरी तरीके से रौंद दिया. रौंदने के बाद ट्रक ने उसे कुछ दूर तक घसीट दिया. घटना इतनी वीभत्स थी कि शव कुचलकर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया था. घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा भेजी. इधर घटना को लेकर सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह एहतियातन चांदी, गीधा और बबुरा थाने की पुलिस के साथ पहुंच गये. इधर घटना में शव के बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने की वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पायी. बाद में मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड के लाला छपरा निवासी स्व रामधरण राय के 50 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय के रूप में की गयी, जो एक ट्रक चालक थे और अपना ट्रक लेकर बालू लेने आये थे.सड़क की दूसरी ओर ट्रक खड़ा कर नाश्ता करने गया था चालक, लौटने के दौरान हुई धटना :इसी क्रम में वह सकडडी-नासरीगंज मोड़ पर अपना बालू लदा ट्रक खड़ा कर एनएच के उस पार नाश्ता करने गये थे. नाश्ता कर के वह वापस अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे, तभी आरा की ओर से गलत लेन से तेज गति में आ रहे गिट्टी लदे टेलर ने उन्हें रौंद दिया. ट्रक घसीटते हुए आगे बढ़ गया. इधर घटना को देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने हो हल्ला किया, जिसके बाद टेलर चालक ने ट्रक रोका और भागने लगा, जिसे भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. इधर घटना में शव के बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने की वजह से कुछ देर तक उहापोह और अफरातफरी का माहौल बना रहा.
घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क : इधर घटना को लेकर स्थानीय लोग विरोध करते हुए सड़क पर उतर गये और सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उनका कहना था कि कोईलवर से लेकर कायमनगर तक का इलाका ब्लैकस्पॉट बन चुका है. आये दिन किसी-न-किसी की जान सड़क दुर्घटना में जा रही है. बावजूद स्थानीय प्रशासन न ही रॉन्ग साइड से चल रहे बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक सुनिश्चित कर पा रहा है और ना ही लोगों के लिए एनएच पर अंडरपास, फुटओवरब्रिज या सर्विस लेन बनाये जा रहे हैं. कोईलवर से कायमनगर तक सर्विसलेन बनाने, फुटओवरब्रिज बनाने, अंडरपास बनाने को लेकर कई बार जिला प्रशासन से लेकर एनएचएआइ तक प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र द्वारा समझाने बुझाने पर लोग सड़क पर से हटे और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा भेजा जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

