18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराबी ने पत्नी को मारा चाकू, हालत गंभीर

पत्नी को जबरदस्ती ससुराल ले जाना चाहता था पति

कोईलवर.

थाना क्षेत्र नगर पंचायत कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोद दिया. चाकू मारने के बाद वह फरार हो गया. इधर इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी कोईलवर में भर्ती कराया. विवाहिता की पहचान पटना जिले के बिहटा गढ़ निवासी एनुल हक की 26 वर्षीया बेटी यास्मीन परवीन के रूप में की गयी है.

चाकू मारने वाला पति जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव का रहनेवाला रिंकू अंसारी बताया जा रहा है. इस बाबत जख्मी विवाहिता की मां रूमाना खातून ने बताया कि उनका घर बिहटा के बिहटागढ़ में है. उसने दो साल पहले ही अपनी बेटी की शादी बड़हरा के चातर निवासी रिंकू अंसारी से की थी. उससे एक साल की एक बेटी भी है. उन्होंने बताया कि उनका दामाद बेटी से मारपीट करता था, जिसकी वजह से वह अपनी बेटी को उसके ससुराल से लेकर आ गयी थी और कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर रहती थी. बेटी से मारपीट के बाद जब वह उसे लेकर आ गयी तो वह अक्सर यहां आकर हो हंगामा और लड़ाई झगड़ा करता था, जिसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों के बीच उनकी लड़की ने अपने पति के साथ नही रहने की बात कही थी, जिसके बाद वह भड़का हुआ था. इसी बीच वह मंगलवार की सुबह वह बाइक से कोईलवर आ धमका और पत्नी और बच्चों से मिलने और बात करने की जिद करने लगा. इसी दरम्यान वह बहस करते करते अपनी जेब से छुरा निकालकर अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel