आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा मुहल्ला निवासी शत्रुघ्न बिंद का 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है, जो मजदूरी करता था. जबकि जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्व. जय किशुन का 22 वर्षीय पुत्र मंजय मांझी है. इधर, जख्मी मंजय मांझी की पत्नी सोनिया ने बताया कि उसका पति सोमवार की रात बोला कि मैं छत पर सोने जा रहा हूं. इसी बीच वह अपने दोस्त सुनील कुमार के साथ बिना कुछ कहे बाइक से बेलाउर की तरफ निकल गया. उसी दौरान यह घटना हो गयी. इसके बाद उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच बहन व दो भाईयों ने दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां मंजू देवी व पांच बहन प्रियंका, गुड़िया, चंदा, रीता, सोनी एवं एक भाई श्रवण कुमार है. उसकी मां मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

