20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित होकर पलटी सारण के डीएओ की कार, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

घायल पत्नी को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए किया पटना रेफर, पुत्री भी घायल

आरा/कोईलवर.

कोईलवर थाना क्षेत्र के डोरीगंज-कोईलवर फोरलेन पर चंदपुरा आश्रम के समीप असंतुलित होकर एक कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. कार में सारण जिले के जिला कृषि पदाधिकारी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सवार थे और कोईलवर की ओर आ रहे थे. इस घटना में कार चला रहे कृषि पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. जबकि बगल की सीट पर बैठीं उनकी पत्नी और बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. सभी को राहगीरों द्वारा सीएचसी कोईलवर लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया.

इस बाबत बात करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी सोनम सिंह और चार वर्षीय पुत्री शानवी को लेकर छपरा से अपने पैतृक घर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोनहन जा रहे थे. इसी दौरान चंदपुरा के समीप स्थित मानव सेवा धर्म आश्रम के नजदीक मेरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. गनीमत रही कि कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे चाट में ताड़ के पेड़ में आकर टिक गयी. हालांकि इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार पदाधिकारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसमें फंस गये. इधर कार के अनियंत्रित होकर गिरते ही आसपास से गुजर रहे नौशाद, अमरजीत समेत अन्य राहगीरों ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी कोईलवर लाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कोईलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल दल- बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाला जाना. बाद में जिला कृषि पदाधिकारी की जख्मी पत्नी और पुत्री का प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी पत्नी की हालत को चिंताजनक देखकर पटना रेफर कर दिया गया. इसमें उनकी पत्नी सोनम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जबकि उनकी बेटी शानवी कुमारी मामूली रूप से जख्मी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel