आरा.
नवादा थाना पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास से डेढ़ किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद हुई है. गिरफ्तार तस्करों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज गांव निवासी स्व.अनिल प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार गुप्ता एवं उसी थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया गांव निवासी सुरेंद्र गिरी का पुत्र राधेश्याम गिरी शामिल हैं.इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक बाइक पर सवार दो तस्कर गांजा लेकर प्राइवेट बस स्टैंड की तरफ से जाने वाले हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर ली. उनके पास से करीब डेढ़ किलो के आसपास गांजा बरामद किया गया है. साथ ही उनके पास रहे दो मोबाइल एवं बाइक को जब्त कर लिया गया. इसके पश्चात दोनों तस्करों के खिलाफ नवादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार तस्कर गांजा मसाढ़ गांव से रिसीव कर पिरौटा गांव उसकी डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

