कोईलवर.
दानापुर रेल मंडल के कोईलवर रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफाॅर्म के समीप एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. ट्रेन की चपेट में आने के बाद अधेड़ के चिथड़े उड़ गये. घटना के बाद रेलवे स्टेशन के जीए इंचार्ज ने इसकी सूचना जीआरपी आरा को दी, जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा ले गयी.शव की शिनाख्त नहीं हुई थी. यात्रियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उक्त व्यक्ति डाउन लाइन से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था. शव के समीप झोले में साड़ी और फल पड़ा हुआ था, जिससे अनुमान लगाया गया कि कर्मा पूजा में बहन या बेटी के घर जा रहा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

