आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहसपुरा गांव में तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. उसका शव थाना क्षेत्र के भगवान टोला स्थित मलार नदी से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक के सिर के पीछे कटा हुआ गहरा जख्म का निशान, शरीर एवं चेहरा पानी में रहने के कारण फुला हुआ पाया गया. परिजन द्वारा प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है. शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी स्व.शिवमुनी चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी है. वह किसान था. इधर, मृतक के छोटे भाई सूरज चौधरी ने बताया कि बीते 30 अगस्त की रात करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया और वह बात करते हुए घर से निकल गये और रात में घर वापस नहीं लौटे. उनके मोबाइल पर किसका कॉल आया था. यह हम लोगों को पता नहीं चल पाया. इसके बाद हम लोगों ने उस रात उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. परिजन द्वारा 31 अगस्त को चरपोखरी थाने में उनके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद परिजन एवं पुलिस द्वारा काफी खोजबीन की गयी. इसी बीच मंगलवार की सुबह उसका शव थाना क्षेत्र के भगवान टोला स्थित मलार नदी से बरामद किया गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी.रिश्ते में लग रही साली व गांव की ही एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था
वहीं, दूसरी तरफ मृतक के छोटे भाई सूरज ठाकुर ने बताया कि उसका करीब दो-तीन वर्ष से रिश्ते में लग रही साली व गांव की ही एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच उस महिला का छह महीने से गांव के ही हरेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति से मधुर संबंध चल रहा था, जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया था. उसी विवाद को लेकर उक्त महिला द्वारा फोन कर उसे अपने घर पर बुलाने एवं हरेंद्र चौधरी, उसके साथी करीमन चौधरी एवं जितेंद्र चौधरी के साथ मिलकर अपने भाई संतोष चौधरी की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजन द्वारा आरोपित हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी एवं करीमन चौधरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की भी बात कही गयी है. जबकि चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर तीन लोगों को हिरासत लिया गया और पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां सनफुला कुंवर, पत्नी एकमी देवी व दो पुत्री रूनी, झुनी एवं में पुत्र वीर बहादुर है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सनफुला कुंअर, पत्नी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

