आरा.
पीरो थाना क्षेत्र के लम्हारी टोला गांव में बुधवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के लम्हारी टोला गांव निवासी स्व.श्रीभगवान सिंह के 45 वर्ष के पुत्र लाल बाबू सिंह हैं. वह किसान थे. इधर, मृतक के भतीजे कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह घर से बाजार जाने के लिए निकले थे, जहां रास्ते में मेन रोड 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा था. जाने के क्रम में वह तार को नहीं देख पाये और उसी तार में स्पर्श कर गये, जिससे वे करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद गांव के ही एक युवक द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटे थे. उनके परिवार में मां तिजिया देवी, पत्नी सुनीता देवी व एक पुत्र शिवम कुमार एवं एक पुत्री अर्चना कुमारी है. घटना के बाद मृतक की मां तिजिया देवी, पत्नी सुनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

